brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Shikhar Dhawan Admit His Mistake Which Prove Costly Against Delhi Capitals IPL 2023


IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में बुधवार देर रात खेले गए एक और रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. हालांकि प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब किंग्स को 15 रन से मात दी. पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने मैच के बाद अपनी उसकी गलती को स्वीकार किया जिसकी वजह से उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

शिखर धवन ने हार का ठीकरा खराब गेंदबाजी पर फोड़ा. मैच के बाद धवन ने कहा, ”यह निराशाजनक है. हमने शुरुआत में अच्छी गेंदबाजी नहीं की. जब गेंद स्विंग कर रही थी तब हमें विकेट हासिल करने चाहिए थे. यह क्लोज गेम था पर अब आप कुच नहीं कर सकते हैं.”

धवन ने लिविंगस्टोन की बल्लेबाजी को सराहा और कहा, ”लिविंगस्टोन जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो एक उम्मीद पैदा हो गई थी. लेकिन हमें जीत नहीं मिली. मेरी गलती ही हम पर भारी पड़ गई. आखिरी ओर स्पिनर को नहीं देना चाहिए था. हमारे तेज गेंदबाज भी महंगे साबित हो रहे थे. उससे पहले वाले ओवर्स में 18-20 रन आए. उन्हीं दो ओवर्स की वजह से मैच हमारे हाथ से निकल गया. हम अपना प्लान लागू नहीं कर पाए.”

प्लेऑफ की रेस से हुई बाहर

धवन ने आगे कहा, ”ये हार बेहद दुख देने वाली है. यह ऐसी पिच थी जहां सही जगह पर गेंदबाजी करके विकेट हासिल किए जा सकते थे.हर बार पावरप्ले में हम 50 से 60 रन खर्च कर रहे हैं और यही हमारे लिए मुश्किल बन रहा है. हमें विकेट लेने चाहिए. फिर हमारे विकेट पहले या दूसरे ओवर में गिर जाते हैं. मैं भी रन नहीं बना पाया.”

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स से मिली हार के बाद पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना कम हो गई है. पंजाब किंग्स 13 मैच में 12 प्वाइंट्स के साथ टेबल में आठवें पायदान पर है. अगर वो अपने आखिरी मुकाबले में जीत भी हासिल करती है तो भी उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचना नामुमकिन जैसा ही लग रहा है.



Source link

Leave a Comment