मुंबई: कंगना रनौत और शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन का रोमांस कभी मीडिया सुर्खियां बना करती थी। लेकिन ये रोमांस जितना चर्चित रहा उससे कहीं ज्यादा चर्चित उनका ब्रेकअप रहा। अध्ययन से ब्रेकअप के बाद कंगना ने अध्ययन के साथ शेखर सुमन पर भी हमला बोला था। सालों बाद शेखर सुमन ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
Shekhar Suman accepted Adhyayan was always wrong and apologized for what he said about kangana. #KanganaRanaut pic.twitter.com/NcZfK1KhLq
— Kangana Ranaut (@TeamKanganaaa) May 14, 2023
हालही में दिए गए एक इंटरव्यू में शेखर ने कहा, ‘हालांकि, मैंने उस समय इस ब्रेअकप के लिए कंगना को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन अब मैं सोचता हूं कि इसमें किसी की कोई गलती नहीं थी।’ शेखर सब कुछ जानते थे, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस से इस बारे में कभी कोई बात नहीं की।’ उनके मुताबिक-‘वे चाहते थे कि अध्ययन अपनी लड़ाई खुद लड़ें।’ उन्होंने इस बातचीत में यह भी कहा कि, ‘ब्रेकअप के लिए ना तो अध्ययन को दोष दिया जा सकता है और ना ही कंगना रनौत को।’
यह भी पढ़ें
शेखर सुमन के मुताबिक- ‘मैं कभी किसी रिश्ते के खिलाफ नहीं रहा। मुझे लगता है कि यह जिंदगी का एक दौर था। कुछ लोग चाहते थे कि कंगना और अध्ययन का रिश्ता टूट जाए। कभी-कभी आपके दोस्त ही आपकी खुशी नहीं चाहते हैं।’
यह भी पढ़ें
बता दें कि अध्ययन सुमन और कंगना रनौत का अफेयर फिल्म ‘राज:द मिस्ट्री कंटीन्यू’ के सेट पर शुरू हुआ था। लेकिन ये रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया और टूट गया। तब अध्ययन ने कंगना पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। उन्होंने यह दावा तक किया था कि उन्होंने कंगना को काला जादू करते पकड़ लिया था। खैर, वर्कफ्रंट की बात करें तो अध्ययन और शेखर दोनों को ही संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ में देखा जाएगा, जो इसी साल रिलीज हो सकती है।