brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Salman Khan-Vicky Kaushal | विकी कौशल को सामने देख अपनी नफरत छुपा नहीं पाए सलमान खान, बॉडीगार्ड ने दिया धक्का


विकी कौशल को सामने देख अपनी नफरत छुपा नहीं पाए सलमान खान, बॉडीगार्ड ने दिया धक्का

मुंबई: आईफा अवार्ड के दौरान सलमान खान के बॉडीगार्ड द्वारा अभिनेता विकी कौशल के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है। सलमान खान द्वारा इस पूरे मामले को इग्नोर किये जाने से लोग काफी नाराज नजर आ रहे हैं।

दरअसल सलमान खान, कैटरीना कैफ के पति विकी कौशल को लेकर अपनी नफरत हमेशा किसी ना किसी बहाने जाहिर करते ही रहते हैं। लेकिन मामला इतनी दूर तक जा सकता है, इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी। सोशल मीडिया में अपलोड किए गए वीडियो में साफ-साफ दिख रहा है कि विक्की कौशल किसी फैन की ख्वाहिश पर फोटो क्लिक करवा रहे हैं। तभी सामने से आ रहा सलमान का काफिला विक्की को धकेलते उन्हें साइड करते चले जाते हैं। इस बीच सलमान और विक्की की आंखें मिलती है, विक्की कुछ कहते भी हैं, लेकिन सलमान उन्हें इग्नोर करते आगे बढ़ जाते हैं। इस वीडियो में दोनों की टशन साफ दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें

सोशल मीडिया पर इस घटना के लिए सलमान खान और उनके बॉडीगार्ड को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। यूजर्स जहां बॉडीगार्ड्स को खरी-खोटी सुनाते दिखे तो वहीं सलमान को भी उन्होंने नसीहत दी कि उन्हें रुककर विक्की से मिलना चाहिए था और उनकी बात सुननी चाहिए थी।





Source link

Leave a Comment