शिकायत लेकर थाना पहुंचे मासूम के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दरभंगा में एक निजी विद्यालय के शिक्षक ने एक मासूम के को महज इस बात के लिए इतनी पिटाई कर दी कि वह जूता के अंदर मौजा पहनकर स्कूल नही आया। शिक्षक की पिटाई से मासूम का चेहरा सूज गया। इस बात की जानकारी छात्र के परिजन को मिलने के बाद उनलोगों ने इस बात की लिखित शिकायत बहादुरपुर थाना में की है। आवेदन केमिलने के बाद पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।