पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सारण जिले में सारण उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ से भारी मात्रा में शराब जब्त की है। यहां शराब से भरा एक ट्रक स्कैनर मशीन की मदद से पकड़ा गया है। साथ ही इस मामले में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई शराब की कीमत 50 लाख बताई जा रही है।
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि स्कैनर मशीन की मदद से बलिया मोड़ स्थित चेक पोस्ट पर तलाशी ली जा रही थी। इसी दौरान एक ट्रक वहां से गुजरा, जब स्कैनर से इसकी तलाशी ली गई तो ट्रक में भारी मात्रा में शराब होने की पुष्टि हुई। ट्रक को रोककर तलाशी ली गई तो उसमें भारी मात्रा में शराब बरामद की गई।
उन्होंने बताया कि यह ट्रक अमृतसर से कोलकाता जा रहा था। ट्रक से कुल 474 कार्टून शराब बरामद की गई। इस ट्रक के चालक पवन कुमार (26) और उसके साथी लखन मेरो (19) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के थाना जसपुर राजगढ़ के रहने वाले हैं।
उत्पाद अधीक्षक ने आगे बताया कि बरामद शराब की कीमत लगभग 50 लाख रुपये से अधिक है। इसे चोरी छुपे ट्रक से लेकर जाया जा रहा था। इसी दौरान मांझी थाना क्षेत्र के बलिया मोड़ पर स्कैनर मशीन की मदद से इसे पकड़ने में सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि हमारा यह अभियान लगातार चल रहा है। हमारे सभी चेक पोस्ट पर स्कैनर मशीन की मदद से सभी आने-जाने वाले वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है।