brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Saqlain Mushtaq Verdict On Greatest Batter Of All Time Sachin Tendulkar Vs Virat Kohli


Sachin Tendulkar vs Virat Kohli: विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी लय हासिल कर चुके हैं. लंबे अरसे बाद उन्होंने इन तीनों फॉर्मेट में शतक जड़े हैं. वनडे क्रिकेट में तो वह सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के शतकों का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब है, ऐसे में उनकी तुलना लगातार सचिन से हो रही है. विराट बनाम सचिन से जुड़ी एक ऐसी ही डिबेट में जब पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक से यह सवाल किया तो उन्होंने साफ-साफ शब्दों में सचिन को दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बता दिया.

सकलैन मुश्ताक ने कहा, ‘अगर क्रिकेट जगत में कोई एक बल्लेबाज है, जिस पर पूरी दुनिया एकमत है तो वह सचिन तेंदुलकर हैं. उनसे बड़ा बल्लेबाज कोई नहीं है. अगर आपको किसी शॉट का उदाहरण देना होता है तो आप सचिन के शॉट से उदाहरण देते हैं. विराज आज के समय में लीजेंड बल्लेबाज हैं लेकिन सचिन ने अपने वक्त में बेहद मुश्किल गेंदबाजों का सामना किया है.’

‘क्या विराट ने अकरम का सामना किया है?’
सकलैन ने अपनी बात पर वजन देते हुए कहा, ‘उस दौर के सभी गेंदबाजों में कुछ अलग ही बात थी. क्या कोहली ने वसीम अकरम का सामना किया है? क्या उन्होंने कर्टनी वॉल्श, एंब्रोस, मैक्ग्रा, शेन वॉर्न और मुरलीधरन जैसे गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजी की है? ये सभी बहुत बड़े नाम थे और बेहद चतुर गेंदबाज थे. ये ऐसे गेंदबाज थे जो आपको जाल में फंसाना जानते थे.’

‘आज के गेंदबाजों में वैसी बात नहीं’
सकलैन ने कहा कि आज के गेंदबाज उस दौर के गेंदबाज जैसे नहीं है. उन्होंने कहा, ‘आज के दौर में दो तरह के गेंदबाज हैं. एक जो बल्लेबाज को रोक कर रख सकते हैं और दूसरे जो बल्लेबाज को जाल में फंसा सकते हैं. लेकिन उस दौर के गेंदबाजों में यह दोनों कला थी.’ सकलैन मुश्ताक ने यह बातें नादिर अली शो पर कही.

यह भी पढ़ें…

Asia Cup 2023: एशिया कप मेजबानी विवाद पर शोएब अख्तर ने दी अहम सलाह, बोले- ‘यह पाकिस्तान में नहीं होता है तो…’



Source link

Leave a Comment