brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Sanju Samson May Replace Shreyas Iyer For IND Vs AUS ODI Series Know Details


India vs Australia ODI Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए श्रेयस अय्यर के रूप में बुरी खबर सामने आई. मैच के तीसरे दिन की शाम अय्यर ने अपने बैक पेन की शिकायत की थी और इसके बाद वो पहली पारी में बल्लेबाज़ी के लिए भी नहीं आए थे. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 17 मार्च से होने वाली वनडे सीरीज़ से अय्यर बाहर हो सकते हैं. ऐसे में उनकी जगह वनडे टीम में संजू सैमसन को शामिल किया जा सकता है. 

क्या संजू सैमसन को मिल सकता है मौका?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में संजू सैमसन को श्रेयस अय्यर की जगह टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है. संजू ने अपना आखिरी वनडे मैच नवंबर, 2022 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेला था. ऐसे में इस मौके पर संजू को श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में जोड़ा जा सकता है. सूंज ने अब तक कुल 11 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने बल्लेबाज़ी करते हुए 66 की औसत से 330 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 2 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं, उनका हाई स्कोर 86* रनों का रहा है. 

इंसाइडस्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, शिव सुंदर दास की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी अहमदाबाद टेस्ट के बाद अय्यर के रिप्लेसमेंट को लेकर एक मीटिंग कर सकती है. दर्द के बाद श्रेयस अय्यर को स्कैन के लिए भेजा गया था और उनकी रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह उनकी पीठ की चोट की पुनरावृत्ति है. ऐसे में बीसीसीआई उन्हें लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चहाती है. 

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इंसाइस्पोर्ट से बात करते हुए कहा, “यह निश्चित रूप से निराशाजनक है और यह पहली बार नहीं है कि किसी खिलाड़ी को चोट की पुनरावृत्ति हुई है. हमें बुमराह से सीखना चाहिए लेकिन हमने ऐसा नहीं किया. श्रेयस को टीम में शामिल किया जाना चाहिए था और टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए थी. उम्मीद करते हैं कि वो वनडे सीरीज़ के लिए फिट हो जाए. लेकिन इस वक़्त कुछ भी कहना मुश्लिक होगा. उनके स्कैन हुए थे और वर्तमान में चिकित्सा टीम की निगरानी में हैं.”

 

ये भी पढे़ं…

Umran Malik: उमरान मलिक को भविष्य का सुपरस्टार मानते हैं ब्रेट ली, जानें क्यों कही ये बात



Source link

Leave a Comment