मौके पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के जमुई के झाझा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह बालू से लदे हाइवा ट्रक ने एक बुजुर्ग को कुचल दिया। इस हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा कोहवरवा झाझा मुख्य मार्ग स्थित धमना मोड़ के पास हुआ। मृतक बुजुर्ग की पहचान झाझा थाना क्षेत्र के धमना गांव निवासी जितेंद्र तुरी के रूप में की गई है।
वहीं, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। वे ट्रक चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग करने लगे। वहीं, जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इस वजह से यात्री काफी देर तक जाम में फंसे रहे।
जानकारी के मुताबिक, मृतक बुजुर्ग मजदूरी करता था। वह किसी काम को लेकर कोहवरवा झाझा मुख्य मार्ग स्थित धमना मोड़ गया था। इसी दौरान बालू से लदे हाइवा ट्रक ने ओवरटेक करते समय उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ट्रक चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। इस दौरान घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई और आक्रोशित लोगों ने सड़क को जाम कर दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर झाझा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने-बुझाने में जुट गई।