brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bageshwar Dham :आज लौट रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, उनकी दी दो विवादित सौगातों से बदलेगी राजनीति – Sanatan Hindu Rashtra Formula By Bageshwar Baba Dhirendra Shastri To Bihar Bjp For General Election 2024


Sanatan hindu rashtra formula by bageshwar baba dhirendra shastri to bihar bjp for general election 2024

जाति आधारित जनगणना की खबर गायब, धर्म आधारित राजनीति की बातें चरम पर।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बागेश्वर धाम वाले बाबा पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कई बार कहा- “सरकार ने यह कर दिया, सरकार ने वह कर दिया।” वह बागेश्वर धाम सरकार के बारे में बोल रहे थे, लेकिन कुछ लोग इसे बिहार सरकार के बारे में प्रचारित करने लगे। नासमझी में लोग यह तक कहने लगे कि बाबा भाजपा का समर्थन करने आए और गाने लगे महागठबंधन सरकार के गीत। लेकिन, राजनीति के समझदार लोगों के लिए भी बाबा ने कई बातें कह दीं, जिसपर महासंग्राम छिड़ चुका है। सितंबर में गया आने के आश्वासन के साथ बुधवार को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बिहार से लौट जाएंगे, लेकिन उनकी दी दो विवादित सौगातों से बिहार ही नहीं, देश की राजनीति बदल सकती है- 1. हिंदू राष्ट्र और 2. सनातन सरकार।

राजनीति में बदलाव की शुरुआत ही तो है

इन दो बातों ने राजनीति में बदलाव की शुरुआत कर दी है। बिहार का विपक्ष-पक्ष इसपर भिड़ गया है, देश का पक्ष-विपक्ष इसे कैसे लेता है… यह सितंबर में बाबा के अगले दौरे तक पक कर पक्का हो जाएगा। तब तक, 2024 के चुनाव की सरगर्मी परवान भी चढ़ चुकी होगी। दरअसल, यह माना जाता है कि बिहार की रग-रग में राजनीति बसी हुई है और देश की राजनीतिक दशा-दिशा यहीं से तय होती है। इस हिसाब से देखें तो बागेश्वर वाले बाबा ने बिहार की राजनीति को दो कड़ी खुराक ही दी है। उन्होंने कहा कि अगर बिहार के 13 करोड़ में से पांच करोड़ सनातनी तिलक लगाकर वोट देने निकल पड़ें तो भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। मसलन, इस एक लाइन से उन्होंने सनातन हिंदू को भी जगाने की खुराक दे दी और हिंदू राष्ट्र बनाने की संभावना के लिए वोटर को भी जगाने का प्रयास कर दिया। 



Source link

Leave a Comment