मुंबई: ड्रग्स केस में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी और रिश्वत मांगने के आरोपों का सामना कर रहे पूर्व एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े ने अपने और शाहरुख खान के बीच हुए व्हाट्स एप्प चैट को सार्वजनिक कर दिया है। इस चैट में शाहरुख खान समीर वानखेड़े से कहते हैं कि, ‘वो पिता की हैसियत से बात कर रहे हैं। उन्होंने समीर वानखेड़े से गुजारिश की कि मेरे बेटे आर्यन को जेल में ना रखा जाए। जेल में रखने से वो टूट जाएगा।’ शाहरुख इस चैट में कानून के तहत पूरा सहयोग करने की बात कर रहे हैं।
Former Zonal Director, NCB Mumbai Sameer Wankhede moves to Bombay High Court against CBI action against him; urgent hearing at 2:30 PM today.
In his petition, he claims that the action in the case of Aryan Khan is being taken out of revenge.
(File photo) pic.twitter.com/FGfrs072a6
— ANI (@ANI) May 19, 2023
समीर वानखेड़े पर लगे आरोप
बता दें कि शाहरुख के बेटे आर्यन खान को समीर वानखेड़े ने मई 2022 में ड्रग्स रखने के आरोप में गिरफ्तार किया था। लेकिन अदालत ने उन्हें बेकसूर ठहराते हुए क्लीन चिट दे दी थी। बाद में किरण गोसावी के सेल्फी के कारण वानखेड़े खुद जांच के दायरे में आ गए। फिलहाल उनके खिलाफ शाहरुख खान से 25 करोड़ की रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई जांच चल रही है। सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में आरोप लगाए गए हैं कि, ‘समीर वानखेड़े और अन्य ने कोडिला क्रूज आर्यन खान मामले में 25 करोड़ की डिमांड की थी और 50 लाख उगाही के तौर पर ले लिए थे।
यह भी पढ़ें
सामने आया समीर-शाहरुख का चैट
समीर वानखेड़े और शाहरुख खान का जो चैट सामने आया है उसके मुताबिक, ‘शाहरुख ने समीर से कहा- एक मिनट बात हो सकती है। इस पर समीर ने कहा हां कॉल करो। शाहरुखन- आपने मेरे बेटे को जो समझाया उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं। यहां से निकलने के बाद आर्यन एक बहुत अच्छा आदमी बनेगा मैं इसका भरोसा दिलाता हूं। आर्यन पर आपको भी गर्व होगा। आर्यन की लाइफ का ये टर्निंग प्वाइंट है। शाहरुख ने समीर से कहा प्लीज मेरे बच्चे को घर भेज दें।’
He faced all this just becz he never loosed his spine unlike Akshay kumar.
Sameer Rishwatkhede should be punished. Mai to kehta hu isko modi ji ki mann ki saari baate sunwa do.#Sameerwankhede #Aryankhanpic.twitter.com/l9xeLBBbuI— Abhay (@__abhaydeep___) May 12, 2023
समीर वानखेड़े ने की थी शाहरुख की मदद
दरअसल समीर वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे आरोपों के जवाब में खुद को निर्दोष बताते हुए एक याचिका दायर की है। याचिका में टेक्स्ट बातचीत के स्क्रीनशॉट की तरह दिखने वाले अटैचमेंट शामिल हैं। उन स्क्रीनशॉट्स में सबसे ऊपर ‘शाहरुख खान’ का नाम है। इस चैट के जरिए समीर वानखेड़े ये बताना चाह रहे हैं कि, ‘उन्होंने शाहरुख खान को ब्लैकमेल नहीं किया बल्कि उनकी मदद की थी।’