सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
बिहार के जिला मोतिहारी के गांव भुलवईया में मूंगफली का ठेला लगाने वाले चंदौसी के गांव मोहम्मदपुर बावई निवासी फरमान ने धर्म छिपाकर महिला को प्रेमजाल में फंसा लिया और उसे भगाकर चंडीगढ़ ले गया। महिला द्वारा बेटे का संस्कार कराने का दबाव बनाने पर आरोपी युवक की हकीकत का पता चला। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और नकदी लेकर गांव भाग आया। महिला ढूंढ़ते हुए आरोपी के गांव पहुंच गई और पुलिस को तहरीर दी।