मुंबई: साल 2006 में आई अनीस बज्मी की फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की बात लंबे अरसे से सामने आ रही थी। इस फिल्म को लेकर सलमान खान ज्यादा उत्साहित नहीं थे। इसलिए इस पर काम शुरू नहीं हो पा रहा था, लेकिन अब खबर है कि सलमान ने इस फिल्म के सीक्वल को लेकर निर्माता बोनी कपूर से बातचीत शुरू कर दी है। खबरों के मुताबिक इस फिल्म को लेकर सलमान खान की दिलचस्पी के बाद अनीस बज़्मी एक्शन में आ गए हैं।
After Tiger 3, Salman Khan keen to start shooting for No Entry 2. Deets inside | Exclusivehttps://t.co/lxnlLnDk8s
— India Today Showbiz (@Showbiz_IT) May 15, 2023
बता दें कि सलमान खान, अनिल कपूर और फरदीन खान स्टारर फिल्म ‘नो एंट्री’ बॉक्स ऑफिस पर कामयाब साबित हुई थी। फिल्म के निर्माता बोनी कपूर इसका सीक्वल बनाना चाहते थे, लेकिन ये सलमान खान को मंजूर नहीं था। शायद ‘किसी का भाई किसी की जान’ के असफल होने के बाद सलमान खान अपने जॉनर से बाहर निकल कर फिल्में करना चाहते हैं। ‘नो एंट्री’ की तैयारी उनकी इन्हीं कोशिशों का नतीजा है। खबर है कि ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में सलमान खान के अपोजिट साउथ डीवा सामंथा रुथ प्रभु नजर आएंगी।
यह भी पढ़ें
सलमान को आखिरी बार ‘किसी का भाई किसी की जान’ में देखा गया था, जो इस साल ईद पर रिलीज हुई थी । ‘टाइगर 3’ इस साल दिवाली के दौरान रिलीज होगी। ‘टाइगर’ इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म ‘एक था टाइगर थी’, जिसे कबीर खान ने निर्देशित किया था। इसके बाद ‘टाइगर जिंदा है’ को अली अब्बास जफर ने निर्देशित किया था। वहीं ‘Tiger 3’ के डायरेक्टर मनीष शर्मा होंगे।