brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

SA Vs WI David Miller Said He Wanted To Become South Africa T20I Captain | एडेन मार्करम के कैप्टन बनने के बाद डेविड मिलर का सनसनीखेज खुलासा, बोले


David Miller On Captaincy: साउथ अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाज डेविड मिलर का कहना है कि वह टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी पाने के लिए एडम मार्करम के प्रति कठोर नहीं हैं. हाल ही में टेंबा बावुमा को खराब प्रदर्शन के चलते कप्तानी से हटा दिया गया था. जिसके बाद क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने एडेन मार्करम को वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कप्तानी सौंपी. वहीं, अब डेविड मिलर ने साउथ अफ्रीका की टी20 की कप्तानी को लेकर प्रतिक्रिया दी है. 

मैं टी20 का कप्तान बनना चाहता था

साउथ अफ्रीका की वनडे और टी20 की कप्तानी के लिए डेविड मिलर, केशव महाराज, और एडेन मार्करम उपयुक्त कैंडिडेट थे. लेकिन क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मार्करम को कप्तानी सौंपी. हाल ही में साउथ अफ्रीका टी20 लीग में उन्होंने अपनी टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप को खिताब जिताया था. पोचेफेस्ट्रूम में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे से पहले डेविड मिलर ने कहा, ‘यह कहना झूठ होगा अगर मैं यह कहूं कि मैं कप्तानी के लिए उत्सुक नहीं था.’  

डेविड मिलर ने आगे कहा, ‘मुझे दक्षिण अफ्रीका के साथ अपनी यात्रा के दौरान जो अनुभव मिला है उसका मैंने आनंद लिया है. तथ्य यह है कि मैं कप्तान नहीं हूं. मैं निश्चित रूप से किसी के प्रति कटु भी नहीं हूं. मैं टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं और उस भूमिका में एडेन का समर्थन करता हूं. मिलर के मुताबिक, एडेन मार्करम बहुत ही बेहतरीन लीडर हैं. वह काफी परिपक्व और शांत हैं.’ 

विश्व कप में रहा शानदार प्रदर्शन

दक्षिण अफ्रीका ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 और 2022 में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन यह उसका दुर्भाग्य रहा कि टीम खिताब नहीं जीत पाई. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को उम्मीद है कि वह नए कप्तान के नेतृत्व में विश्व कप जीतेगी. डेविड मिलर के मुताबिक, ‘नए कोच रॉब के आने के बाद से टीम को नई दिशा मिली है. मैं खिलाड़ियों को समर्थन करने के लिए लिए टीम में हूं.’ 

यह भी पढ़ें:

Photos: वादे किए कस्में खाईं, जीवन भर साथ निभाने की बात कही, फिर भी अधूरा रहा इन क्रिकेटरों और बॉलीवुड एक्ट्रेस का प्यार



Source link

Leave a Comment