brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Rojgar Mela 2023 | आज 71 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी, PM मोदी इन पोस्ट्स के लिए देंगे अप्वाइंटमेंट लेटर


MODI

Pic: ANI

नई दिल्ली. नौजवानों से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, यहां 71 हजार युवाओं को आज नौकरी मिलेगी। दरअसल आज यानी 16, मई को प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) इन 71000 युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर देंगे। वहीं PM मोदी वर्चुअली मोड में युवाओं को संबोधित कर अप्वाइंटमेंट लेटर देंगे। 

बता दें कि, 5वां Rozgar Mela देश भर के विभिन्न राज्यों में 45 अलग-अलग केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। इस मेले में अलग- अलग सेंटर पर केंद्र सरकार के कई मंत्री भी मौके पर मौजूद रहेंगे।

आज इन विभागों में होंगी भर्तियां

आज की यह नई भर्तियां इंडिया पोस्ट ऑफिस, डाक निरीक्षक, वाणिज्यिक-सह-टिकट लिपिक, कनिष्ठ क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, कनिष्ठ अकाउंट क्लर्क, ट्रैक मेंटेनर, असिस्टेंट सेक्शन अधिकारी, लोअर डिवीजन जैसे विभिन्न पदों पर होंगी। लिपिक, अनुविभागीय अधिकारी और कर सहायक जैसे कई महत्वपूर्ण पोस्ट शामिल हैं

पता हो कि इस महत्वपूर्ण रोजगार मेले के जरिए अब तक PM मोदी देश के 2।9 लाख युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर दे चुके हैं। वाहीन आज यानी मंगलवार के आयोजन के बाद इनकी संख्या 3।6 लाख हो जाएगी। इन कार्यक्रमों के अलावा प्रधानमंत्री कई राज्यों द्वारा आयोजित कई रोजगार मेले का भी हिस्सा रहे हैं। बीते अप्रैल 2023 में भी इस तरह का रोजगार मेला आयोजित किया गया था।





Source link

Leave a Comment