मुंबई : टेलीविजन (Television) का पॉपुलर (Popular) स्टंट रियलिटी शो (Stunt Reality Show) ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ (Khatron Ke Khiladi 13) की शूटिंग शुरू हो चुकी है। शो की शूटिंग साउथ अफ्रीका (South Africa) में चल रही है। दर्शक शो के 13वें सीजन को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 13वें सीजन को पिछले 7 साल की तरह ही रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) होस्ट करने वाले हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो का एक प्रोमो शेयर किया है। जिसमें उनके पुराने जर्नी की भी झलक देखने को मिल रही है। वीडियो में रोहित शेट्टी कई बार चोटिल हुए नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में प्लास्टर बंधा हुआ भी दिखाई दे रहा है। प्रोमो में रोहित शेट्टी को हेलीकॉप्टर से एंट्री करते हुए देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें
रोहित शेट्टी ने प्रोमो वीडियो शेयर कर लिखा, “भले ही साल की शुरुआत कुछ हड्डियों के टूटने के साथ हुई हो लेकिन अब कुछ नियमों को तोड़ने की तैयारी है !! ‘खतरों के खिलाड़ी सीजन 13’! फिल्मांकन दक्षिण अफ्रीका में शुरू होता है। उम्मीद है कि आप हमें वही प्यार देंगे जो आप मेरे पिछले 7 सीजन में हमें देते रहे हैं।”
बता दें कि ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे, अंजुम फकीह, शीजान खान, अर्चना गौतम, डेजी शाह, रोहित रॉय, रूही चतुर्वेदी, साउंडस मौफकीर और अंजलि आनंद जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं। वहीं ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के सेट पर ‘गुम है किसी के प्यार’ की एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा चोटिल हो गई हैं।