brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Rinku Singh Player Of The Match CSK Vs KKR IPL 2023 Kolkata Knight Riders


CSK vs KKR, IPL 2023, Rinku Singh: कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच रविवार को आईपीएल 2023 का 61वां मुकाबला खेला गया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खोकर 144 रन बनाए. शिवम दुबे ने सर्वाधिक 48 रन की पारी खेली. जवाब में कोलकाता ने नीतिश राणा और रिंकू सिंह की अर्धशतकीय पारी की बदौलत 9 गेंद शेष रहते 4 विकेट खोकर 147 रन बना दिए. रिंकू सिंह 43 गेंदों पर 54 के स्कोर पर रन आउट हुए. अपनी इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. 

रिंकू सिंह ने किया खुलासा

अवॉर्ड मिलने के बाद रिंकू ने कहा, हमने कुछ विकेट जल्दी गंवाए. जब मैं अंदर गया तो नीतीश भैया ने कहा कि यह कठिन विकेट है. सिंगल रन लेंगे और खराब गेंदों पर प्रहार करेंगे. मैं घरेलू क्रिकेट में एक ही पोजीशन पर बल्लेबाजी करता हूं, उसी तरह से खेलता हूं. वहीं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा, मैं अच्छा खाता हूं, हमेशा शक्ति रखता हूं. इसके पीछे काफी मेहनत है.

कप्तान ने कही ये बात

वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स के कप्तान नितिश राणा ने कहा, मैंने टॉस में कहा कि अगर तीनों विभाग अच्छा करते हैं तो हमारी संभावना अच्छी है. इसका श्रेय चंदू सर (कोच चंद्रकांत पंडित) को देना होगा. मैं भारी रोलर लेने के पक्ष में नहीं था लेकिन उन्होंने इसके लिए जोर दिया. मुझे डर था कि पिच टूट सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गेंद ज्यादा टर्न नहीं हुई. राणा ने अपने गेंदबाजों की तारीफ भी कि, जिसके चलते चेन्नई सुपर किंग्स बड़ा स्कोर नहीं बना सकी. बता दें कि रिंकू और राणा के बीच चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी हुई.

ये भी पढ़ें:

CSK vs KKR: नीतीश-रिंकू के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता ने दर्ज की जीत, चेन्नई को 6 विकेट से हराया



Source link

Leave a Comment