brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Vaishali:बीजेपी का दामन थाम पूजन के लिए हरिहरनाथ पहुंचे आरसीपी सिंह, बोले- मुख्यमंत्री का एनर्जी पावर समाप्त – Rcp Singh Reached Hariharnath To Worship Bjp


RCP Singh reached Hariharnath to worship BJP

हरिहरनाथ पहुंचे आरसीपी सिंह
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार

JDU से इस्तीफा देने के बाद आरसीपी सिंह ने बीजेपी का दामन थामने के बाद पहली बार सोनपुर हरिहर नाथ मंदिर लाव लश्कर के साथ पहुंचे। सोनपुर में पूर्व से खड़े भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया है। आरसीपी सिंह ने बाबा हरिहर नाथ की पूजा अर्चना की। आरसीपी सिंह ने हरिहर नाथ मंदिर परिसर में रुद्राभिषेक कर बिहार को विश्व प्रदेश का संकल्प लिया है।

इस दौरान मीडियाकर्मियों से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार पटना कार्यालय गया। इसके बाद भगवान हरिहरनाथ की पूजा-अर्चना करने का मन किया और आज दिन भी शुभ था इसी कारण हम लोग बाबा हरिहर नाथ मंदिर आए हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में राजनीतिक में अमर्यादा हीन भाषाओं का जो लोग प्रयोग करते हैं, उनकी कंठ में देवी मां वास करें।

कर्नाटक में हुई कांग्रेस की जीत के बाद बिहार के राजनीतिक में बड़ा ही दिलचस्प उथल-पुथल देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब पूरी तरह से धधरी हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का एनर्जी पावर समाप्त हो गया है। कुछ बचा ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर्नाटक में अपने उम्मीदवार को खड़ा किए थे। उन्होंने कहा कि उनके उम्मीदवार मात्र 900 वोट में ही उत्साहित रहे। दूसरे के शादी में अब्दुल्ला बेगाना है। अन्य राज्य के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार में काम करने में हमको मन नहीं लग रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार की जो जनता जिम्मेवारी दी है उनको छोड़ दिए हैं। 

बिहार की जनता के साथ मुख्यमंत्री अन्याय कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बाहर में कुछ बचा ही नहीं है। मुख्यमंत्री जी जहां जहां दूसरे राज्य में जा रहे हैं। कई गुना इन से अधिक विधायक हैं। इनको कोई सुनने वाला ही नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिनकट्टू हो गए हैं। बिहार में दिन काट रहे हैं।



Source link

Leave a Comment