brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

RCB Memes After Cosecutive Fifth Defeat In WPL RCB Vs DC Social Media Reaction


RCB Memes: महिला प्रीमियर लीग में RCB को सोमवार (14 मार्च) को हुए मुकाबले में एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने RCB को 6 विकेट से शिकस्त दी. इस हार के साथ ही WPL 2023 में RCB अपने शुरुआती पांचों मैच गंवा चुकी है. वह पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर है. इसे लेकर क्रिकेट फैंस RCB के जमकर मज़े ले रहे हैं.

सोमवार को खेले गए मुकाबले में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 150 रन बनाए. जवाब में बिना ज्यादा परेशानी के आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. RCB ने WPL के इस पहले सीजन के सभी मुकाबले इसी तरह बिना संघर्ष के गंवाए हैं. इस हार के बाद अब RCB का एलिमिनेशन राउंड में पहुंचना भी मुश्किल नजर आ रहा है. ऐसे में इस टीम पर खूब मीम्स बन रहे हैं. देखें टॉप-10 मीम्स…



यह भी पढ़ें…

IND vs AUS 4th Test: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया, लगातार चौथी बार जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी





Source link

Leave a Comment