brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Ravindra Jadeja And Virat Kohli Are Examples For Young Cricketers, The Fielding Coach Told The Importance Of These Two Players


Virat Kohli: विराट कोहली और रविंद्र जडेजा मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे अच्छे फिल्डर्स में से एक हैं. रविंद्र जडेजा और विराट कोहली की फिल्डिंग ने कई बार हारती हुई बाजी को भारत की झोली में डाल दिया है. इन दोनों भारतीय खिलाड़ियों की फिल्डिंग पर बात करते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के फ्लिडिंग कोच टी. दिलीप ने कहा कि ये दोनों युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं.

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान टी. दिलीप से विराट कोहली और रविंद्र जडेजा की फ्लिडिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये दोनों खिलाड़ी हरेक युवा खिलाड़ियों के लिए आदर्श हैं. उन्होंने कहा कि, आप विराट कोहली और रविंद्र जडेजा के बारे में क्या कहना चाहेंगे, उन्होंने इतने सालों से अपनी फिल्डिंग को प्रूव किया है कि एक फिल्डिर के तौर पर आप टीम के लिए कैसे योगदान दे सकते हैं.

मिशाल है विराट और जडेजा की फिल्डिंग

भारत के फिल्डिंग कोच ने विराट और जडेजा की तारीफ करते हुए कहा कि, ये दोनों खिलाड़ी युवाओं के लिए एक रोल मॉडल और उदाहरण हैं और ऐसे बहुत सारे खिलाड़ी हैं, जो उन्हें देखकर सीखते हैं. इसके आगे फिल्डिंग कोच ने कहा कि, एक कोच के नाते मुझे उनमें सबसे खास चीज लगती है कि, इतने सालों तक खुद की फिल्डिंग को प्रूव करने के बाद भी, रविंद्र जडेजा और विराट कोहली जब भी मैदान पर अभ्यास करने के लिए आते हैं तो वो उसी जोश और फुर्ती के साथ अभ्यास करते हैं, जैसे वह पहले किया करते थे. उनकी इसी चीज से बहुत सारे युवा खिलाड़ी प्रेरित भी हो रहे हैं.

आपको बता दें कि रविंद्र जडेजा और विराट कोहली ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है. रविंद्र जडेजा को अश्विन के साथ मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला तो वहीं विराट कोहली को अहमदाबाद टेस्ट मैच में 186 रनों की पारी खेलने की वजह से प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया. 

यह भी पढ़ें: UPW-W vs RCB-W, 1 Innings Highlight: बैंगलोर ने यूपी को 135 रनों पर किया ऑल आउट, एलिस पैरी ने झटके 3 विकेट



Source link

Leave a Comment