brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Rakul Preet SIngh | अहमदाबाद में गुजराती थाली का लुत्फ उठाती रकुल प्रीत सिंह


अहमदाबाद में गुजराती थाली का लुत्फ उठाती रकुल प्रीत सिंह

मुंबई: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक रकुल प्रीत को हालही में अहमदाबाद में एक इवेंट में स्पॉट किया गया। इस दौरान रकुल जहां असली गुजराती थाली देखकर काफी ललचा रही थीं, वहीं अहमदाबाद के लोग उनके शहर पहुंची रकुल पर अपना प्यार लुटाते नजर आए।

बता दें कि रकुल एक बिग टाइम फूडी हैं। इवेंट के दौरान रकुल अपनी भूख पर काबू नहीं रख पाई और वहां के एक फेमस रेस्टोरेंट जा पहुंची। वहां से एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें रकुल टेस्टी मैंगो जूस चखते हुए काफी खुश और संतुष्ट नजर आ रही हैं।

 

अपनी लगातार अपरंपरागत भूमिकाओं और सराहनीय प्रदर्शनों के लिए रकुल प्रीत का पूरे देश में एक डेडिकेटेड फैन बेस है। एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल ओटीटी फिल्म ‘कठपुतली, छत्तरीवाली के अलावा थैंक्य गॉड’ में भी नजर आ चुकी हैं। वह जल्द ही कमल हासन के साथ ‘इंडियन 2’ और एक्टर पावेल गुलाटी अभिनीत ‘आई लव यू’ में दिखाई देंगी।





Source link

Leave a Comment