brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Rajasthan Royals Punjab Kings RR Vs PBKS IPL 2023 Latest Points Table And Playoffs


IPL 2023 Playoff Race: राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है. वहीं, इस जीत के बाद संजू सैमसन की टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. हालांकि, इस जीत के बावजूद राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में पहुंचना दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर करेगा. जबकि शिखर धवन की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. अब राजस्थान रॉयल्स के 14 प्वॉइंट्स हो गए हैं. वहीं, राजस्थान रॉयल्स प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है.

क्या अब प्लेऑफ में पहुंच जाएगी संजू सैमसन की टीम?

अब राजस्थान रॉयल्स की टीम दुआ करेगी कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस अपने मुकाबले हारे ही नहीं, बल्कि बड़े अंतर से हारे. अगर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस अपने-अपने मुकाबले जीत लेती है तो राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.

प्वॉइंट्स टेबल में बाकी टीमें कहां हैं?

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. गुजरात टाइटंस के 13 मैचों में 18 प्वॉइंट्स हैं. जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर क्रमशः चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम काबिज है. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स के 15-15 प्वॉइंट्स हैं. इसके अलावा चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर क्रमशः आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस की टीम काबिज है. आरसीबी, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के 14-14 प्वॉइंट्स हैं.

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स सातवें नंबर पर है. जबकि पंजाब किंग्स आठवें नंबर पर है. इसके अलावा आखिरी दो स्थानों पर क्रमशः दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद है. कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के 12-12 प्वॉइंट्स हैं. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के 10 और सनराइजर्स हैदराबाद के 8 प्वॉइंट्स हैं.

ये भी पढ़ें-

PBKS vs RR: राजस्थान को ध्रुव जुरेल ने छक्का लगाकर दिलाई जीत, हार के साथ पंजाब प्लेऑफ की दौड़ से बाहर

IPL 2023: शॉन मार्श के 15 साल पुराने रिकॉर्ड क्लब में शामिल हुए यशस्वी, अर्धशतक लगाकर हासिल की उपलब्धि



Source link

Leave a Comment