brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Bihar News:खान ब्रदर्स के छोटे भाई रईस खान का कोर्ट में सरेंडर, सीपाही सहित दो हत्याकांड में चल रहा था फरार – Rais Khan, Absconding In The Murder Of Two Including A Constable In Siwan, Surrendered In The Court


Rais Khan, absconding in the murder of two including a constable in Siwan, surrendered in the court

रईस खान को जेल ले जाती पुलिस
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सीवान कोर्ट में खान बद्रस के छोटे भाई रईस खान ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। रईस खान एक सिपाही सहित दो लोगों की हत्याकांड में लंबे अरसे से फरार चल रहा था।सरेंडर के बाद कोर्ट के आदेश पर रईस खान को जेल भेज दिया गया है।

दरअसल, जिले के सिसवन थाना क्षेत्र में सिसवन थाना पुलिस की टीम ग्यासपुर गांव में छापेमारी करने गई थी। तभी पुलिस टीम पर हमला हुआ था, जिसमें सिपाही बाल्मीकि यादव की मौत हो गई थी। उसके बाद सारण डीआईजी भी आनन-फानन में निरीक्षण करने सीवान पहुंचे थे। उसके बाद सिसवन थाना पुलिस ने रईस खान को आरोपी बनाया था। तब से रईस खान फरार चल रहा था।

‘मुझे फंसाया गया, हत्याकांड की सीबीआई जांच हो’

सीवान के सिविल कोर्ट में दो हत्या मामलों में फरार चल रहे रईस खान ने शुक्रवार को सरेंडर कर दिया। सरेंडर करने के बाद मीडिया से बातचीत में उसने कहा कि मेरे ऊपर दो हत्याओं का केस है। उनमें मैं निर्दोष हूं और मुझे फंसाया गया है। रईस ने कहा कि बाल्मीकि यादव सिपाही की हत्या की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। उसने कहा कि मैंने निर्दलीय एमएलसी का चुनाव लड़ा, जिसके बाद से घर लौटते वक्त मुझपर चुनाव के दिन ही 5 AK47 से हमला हुआ था। उसमें मैं बाल-बाल बच गया था। उस मामले में प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की और हमको फंसाया गया है। मैं उस मामले की भी और सिपाही हत्याकांड के मामले की भी सीबीआई से जांच कराने की मांग करता हूं। ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए।

रईस ने बताया कि मैं जमानत के लिए हाई कोर्ट गया था। लेकिन वहां से मुझे जमानत नहीं मिली। इसलिए मैंने आज सीवान कोर्ट में सरेंडर कर दिया है।



Source link

Leave a Comment