brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Rail Yatri ध्यान दें :समस्तीपुर रेल मंडल में 16 घंटे में 5596 बेटिकट और Ecr में चेन पुलिंग वाले 67 दबोचे गए – Rail Yatri Attention: 5596 Wt And 67 Chain Pullers Were Caught In In Samastipur Railway Division


अमर उजाला

अमर उजाला
– फोटो : AMAR UJALA

विस्तार

पूर्व मध्य रेल बिना टिकट यात्रा करने वालों पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चला रही है। ऐसे यात्रियों के कारण एक ओर जहां टिकट लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी परेशानी होती है वहीं दूसरी ओर रेल राजस्व की भी हानि होती है। इसी क्रम में 14 मार्च को समस्तीपुर मंडल में सुबह 06.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक औचक 16 घंटे का किला बंदी विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान समस्तीपुर मंडल में एक दिन में बिना टिकट यात्रा  करने वाले 5596 यात्री पकड़े गए जिनसे कुल 43 लाख जुर्माना वसूल किया गया। 



Source link

Leave a Comment