brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Operaton Amritpal | पंजाब: पहले ब्रेजा कार… अब बुलेट से अमृतपाल हुआ ‘फरार’!, राज्य के 80 हजार पुलिसवाले अब भी नाकाम


Amritpal Singh

नई दिल्ली. पंजाब (Punjab) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। इधर अमृतपाल को पकड़ने के लिए खुफिया एजेंसियां लगातार छापेमारी कर रही है। 

वहीं इस दौरान अब यह जानकारी आई है कि, अमृतपाल को आखिरी बार जिस ब्रेजा कार में देखा गया था उसे अब पंजाब पुलिस ने जब्त कर लिया है। ऐसा बताया जा रहा है कि, ब्रेजा कार को छोड़ने के बाद अमृतपाल बुलेट से कहीं भाग गया है। जानकारी हो कि, 72 घंटे बाद भी पुलिस को अमृतपाल के बार में कोई भी सुराग नहीं मिला है। 

गौरतलब है कि, खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल की गिरफ्तारी (Amritpal Arrest) में अब तक की नाकामी को लेकर आज HC ने राज्य सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। इस मामले पर आज HC ने कहा कि, जब ये सब हो रहा था, तब आपके 80 हजार पुलिसवाले, क्या कर रहे थे। यह राज्य सरकार के खुफिया तंत्र की सरासर नाकामी है। ऐसा भी माना जा रहा है कि, अब तक अमृतपाल नेपाल भाग निकला है।

 





Source link

Leave a Comment