brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Punjab Cabinet Reshuffle | पंजाब मंत्रिमंडल में हुए फेरबदल, CM मान के कई मंत्रियों के बदले विभाग


Bhagwant Mann

चंडीगढ़: पंजाब की भगवंत मान के मंत्रिमडल में बुधवार को बड़ा फेरबदल हुआ है। आप सरकार के मंत्री अमन अरोड़ा से शहरी विकास विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क वापस ले लिया गया है। वहीं, उन्हें प्रशासनिक सुधार विभाग कार्यभार दिया गया है। इसके साथ ही अरोड़ा के पास अब चार विभागों की जिम्मेदारी होगी। वहीं, अब हाउसिंग और शहरी विकास विभाग सीएम भगवंत मान अपने पास रखेंगे। सीएम मान ने आतिथ्य सत्कार विभाग को अपने पास से अनमोल गगन मान को दे दिया है।

वहीं, मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा से खाद्य प्रसंस्करण विभाग वापस लिया गया है, वहीं, अब इस विभाग की जिम्मेदारी लालजीत सिंह भुल्लर को दी गई है। जबकि चेतन सिंह चौड़ामाजरा को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का कार्यभार दिया गया है। मंत्री मीत हेयर को जल स्त्रोत व खनन विभाग सौंपा गया है। 





Source link

Leave a Comment