brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Paint Factory Fire | पुणे: धायरी में पेंट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 5-6 सिलेंडरों में हुआ विस्फोट


Paint Factory Fire in Pune

पुणे. धायरी इलाके में स्थित एक पेंट की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस दौरान इस आग की चपेट आए 5-6 सिलेंडरों में भी विस्फोट हुआ। मौके पर दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौजूद है। आग बुझाने का काम चल रहा है।

जानकारी के मुताबिक पेंट की फैक्ट्री धायरी इलाके के गणेश नगर गली नंबर 22 में स्थित है। आग पर काबू पाने के लिए पुणे दमकल विभाग की आठ गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल किसी के हताहत/घायल होने की सूचना नहीं है। मौके पर पुलिस प्रशासन भी मौजूद हैं।

स्थानीय नागरिकों के मुताबिक पेंट की फैक्ट्री के अंदर सिलेंडरों में आठ से दस बार विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई। इस आग से काफी नुकसान हुआ है।





Source link

Leave a Comment