पुणे, भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निलंबित नेता एवं विधायक टी. राजा सिंह (T. Raja Singh) ने कहा है कि भारत को 2026 तक ”अखंड हिंदू राष्ट्र” घोषित कर दिया जाएगा। महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के रहाता में हिंदू संगठनों द्वारा हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए टी. राजा सिंह ने कहा कि अहमदनगर और हैदराबाद शहरों का नाम बदलकर क्रमशः अहिल्याबाई नगर और भाग्यनगर कर दिया जाएगा।
टी. राजा सिंह ने कहा, ‘‘हिंदू मांग कर रहे हैं कि देश को ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ बनाया जाए। अगर 50 से अधिक इस्लामिक देश और 150 से अधिक ईसाई राष्ट्र हो सकते हैं, तो भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित क्यों नहीं किया जा सकता?, जहां बहुसंख्यक आबादी हिंदुओं की है। ”
Location: Shrirampur, Maharashtra
Telangana legislator T Raja Singh delivers another hate speech targeting Muslims.
Yesterday, at an event organized by Rashtriya Sri Ram Sangh, Singh peddled conspiracy theories against Muslims & threatened violence. pic.twitter.com/QYFYYrTRkl
— HindutvaWatch (@HindutvaWatchIn) March 11, 2023
Courtsey: HindutvaWatch
हैदराबाद में गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले राजा सिंह ने कहा, ‘‘ चाहे कुछ भी हो, 2025 और 2026 में, भारत को ‘अखंड हिंदू राष्ट्र’ घोषित किया जाएगा। यह मैं नहीं कह रहा, यह सभी साधु-संतों की दहाड़ है और यह उनकी भविष्यवाणी है। ” उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में औरंगाबाद और उस्मानाबाद शहरों का नाम बदलना अभी शुरुआत है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल में औरंगाबाद शहर का नाम बदलकर ‘छत्रपति संभाजीनगर’ और उस्मानाबाद शहर का नाम बदलकर ‘धाराशिव’ करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। भाषा रवि कांत माधव