brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Patna :कंकड़बाग इलाके में युवक का मर्डर, अपराधियों ने दो गोली मारी; हत्या-लूट समेत दो दर्जन केस में आरोपी था – Patna: Youth Murdered In Kankarbagh Area, Bike Criminals Shot Him Dead


Patna: Youth murdered in Kankarbagh area, bike criminals shot him dead

छानबीन करने पहुंची पुलिस।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

पटना में सरेशाम एक युवक की हत्या कर दी गई। अपराधियों ने बाइक सवार युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद कंकड़बाग के पत्रकारनगर थाना इलाके की है। गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच और छानबीन में जुट गई। पुलिस ने युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

2 दर्जन अधिक मामले दर्ज थे

पत्रकारनगर थानेदार का कहना है कि मरने वाला की पहचान अरविंद कुमार उर्फ भोला राय (35) के रूप में हुई है। छानबीन के दौरान पता चला कि वह कुख्यात था। उसपर दो दर्जन से अधिक हत्या, लूट समेत कई संगीन अपराध के मामले दर्ज थे। अपराधियों ने उसे दो गोली मारी। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। सीसीटीवी की मदद से अपराधियों की छापेमारी की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। 



Source link

Leave a Comment