पटना मेट्रो
– फोटो : Social media
विस्तार
पटना मेट्रो के अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के दोनों ओर गाड़ियों का परिचालन होगा। इसे आइलैंड प्लेट फार्म कहा जाएगा। आइए जानते हैं पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट के सभी अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशनों की बनावट किस तरह से तैयार की जाने वाली है अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन में मेट्रो की पटरियां प्लेटफॉर्म के समानांतर दोनों ओर होंगी। जिस पर से ट्रेनें आयेंगी और जायेंगी। पटना मेट्रो रेल के सबसे लंबे अंडरग्राउंड स्टेशनों में से पटना स्टेशन एक है। इसकी कुल लंबाई 345 मीटर है और ट्रैक की गहराई जमीनी स्तर से लगभग 23 मीटर होगी।
कॉरिडोर 2 का पहला इंटरचेंज और मल्टी मोडल इंटीग्रेशन अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन
पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास बनने वाला यह स्टेशन प्रस्तावित पटना मेट्रो प्रोजेक्ट के कॉरिडोर II का पहला अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन है। मौजूदा पटना रेलवे स्टेशन और प्रस्तावित मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के दोनों कॉरिडोर 1 और 2 का प्रमुख इंटरचेंज पॉइंट है जहां से अन्य स्थानों के लिए मेट्रो बदलने की सुविधा उपलब्ध होगी। इस स्टेशन का यातायात के विभिन्न साधनों से मल्टी मोडल इंटीग्रेशन होगा यानी विभिन्न सार्वजनिक परिवहन/यातायात साधनों और विभिन्न अन्य साधन परस्पर जुड़े होंगे, जिससे यात्री निर्बाध रूप से यात्रा करने में समर्थ होंगे।
पटना स्टेशन तीन तल का होगा
कॉन्कोर्स माइनस एक (-1) तल पर होगा और इसके नीचे दो और तल पर प्लेट फार्म होंगे। कॉरिडोर 2 का प्लेटफॉर्म कॉन्कोर्स के नीचे और कॉरिडोर एक का प्लेटफॉर्म उसके भी नीचे होगा। यह सभी तल एक दूसरे और भूतल से जुड़ें होंगे। कॉरिडोर एक का प्लेटफॉर्म सबसे नीचे है। इस प्लेटफॉर्म पर दानापुर से बाईपास और बाइपास से दानापुर के लिए मेट्रो चलेगी। वहीं कॉरिडोर 2 अशोक आईएसबीटी के तरफ से आएगी। इसका प्लेटफार्म कॉन्कोर्स और कॉरिडोर एक के प्लेटफॉर्म के बीच होगा।
यात्रियों के लिए सुविधाएं
कॉन्कोर्स पर यात्री-केंद्रित सुविधाएं जैसे टिकट काउंटर, जन सुविधाएँ जैसे शौचालय, सिक्यूरिटी चेक आदि की सुविधा उपलब्ध होंगी। इसके अतिरिक्त यह स्टेशन इंटरचेंज और मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन वाला होने के साथ ही साथ शहर के सबसे व्यस्त स्थलों में से है। इसलिए इस स्टेशन पर कई अन्य सुविधाएं जैसे यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन के साथ-साथ मेट्रो की कोच भी वताकुनुलित होंगी। इसमें 17 एस्केलेटर, 7 लिफ्ट और 6 सीढ़ियां होंगी।
स्टेशन में चार प्रवेश/निकास द्वार होंगे
- प्रवेश-निकास द्वार -1: बहुमंजिला पार्किंग के पास महावीर मंदिर के सामने बुद्ध स्मृति पार्क में होगा।
- प्रवेश-निकास द्वार -2: बुद्ध स्मृति पार्क के प्रवेश द्वार पर होगा।
- प्रवेश-निकास द्वार -3: चांदनी चौक (इलेक्ट्रॉनिक बाज़ार) की तरफ होगा।