brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Patna:pmch में जवान ने सहकर्मियों पर तानी राइफल, विभाग से छुट्टी मांग रहा था; पुलिस बोली- बीमार है – Patna: In Pmch, The Jawan Pointed Rifle At Colleagues, Was Seeking Leave From The Department; Police Quote – I


PMCH में जवान ने तानी राइफल।

PMCH में जवान ने तानी राइफल।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के सबसे बड़े में अचानक हड़कंप मच गया। कैदी वार्ड में ड्यूटी कर रहे जवान ने अचानक अपनी इंसास राइफल अपने सहकर्मी पर तान दी। जवान राइफल को कॉक कर ही रहा था कि उसके साथियों ने पकड़ लिया। कड़ी मशक्कत के बाद उसे हाथ से राइफल छीनकर कब्जे में ले लिया। 

जवान का मानसिक संतुलन बिगड़ा

इधर, घटना की सूचना मिलते ही टीओपी पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने पाया कि जवान का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। उसे इलाज की जरूरत है। इसलिए उसे पीएमसीएच के मनोचिकित्सा विभाग में भर्ती करवाया गया। उसका इलाज चल रहा है। 

अचानक गुस्सा हो गया जवान 

बीमार जवान की पहचान प. चंपारण के बगहा निवासी 30 वर्षीय देव नारायण चौधरी के रूप में की गई। सहकर्मियों की मानें तो जवान के  जवान अपने घरेलू समस्या को लेकर काफी दिनों से छुट्टी की मांग कर रहा था। इसी बात को लेकर वह अचानक गुस्सा हो गया। और सहकर्मियों पर राइफल तान दी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इलाज के बाद जवान से सारी जानकारी ली जाएगी। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 



Source link

Leave a Comment