brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Munger:यार्ड से निकलते ही पैसेंजर ट्रेन हुई बेपटरी, रूट बाधित होने से कई ट्रेनों का संचालन ठप, यात्री परेशान – Passenger Train Derailed As Soon As It Left The Yard In Munger


पटरी से उतरी ट्रेन

पटरी से उतरी ट्रेन
– फोटो : social media

विस्तार

मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर क्युल रेलखंड के जमालपुर रेलवे स्टेशन के आउटर सिंगल के लोको शेड गेट नंबर 6 के समीप जमालपुर साहेबगंज वर्धमान पैसेंजर ट्रेन 05416 की एक बोगी उस समय पटरी से उतर गई जब ट्रेन को यार्ड से निकाल प्लेटफार्म नंबर-3 पर लाया जा रहा था। गनीमत रही कि जिस समय ट्रेन पटरी से उतरी उस समय पूरी ट्रेन खाली थी। ट्रेन के पटरी से उतरने से अप और डाउन लाइन दोनों तीन घंटे बाधित रहीं। इस कारण कई महत्वपूर्ण ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी हो गईं। ट्रेन के पटरी से उतरते ही रेलवे स्टाफ की एक टीम ट्रेन को पुनः पटरी पर लाने की कवायद करती रही।

कई स्टेशन पर एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेन रुकी

ट्रेन डिरेल होने के कारण दोनों ट्रैक पर आवागमन बंद हो गया है। इस कारण कई ट्रेनें यत्र तत्र रुकी हुई हैं। भागलपुर से पटना जाने वाली एवं पटना से मुंगेर भागलपुर आने वाली कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हैं। इस संबंध में जमालपुर स्टेशन मास्टर मनोरंजन कुमार ने बताया कि सुबह 6:40 पर एक्सप्रेस को प्लेटफार्म पर लाते समय या घटना घटी। इसके कारण भागलपुर से दानापुर की ओर जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6:55 पर जमालपुर आने वाली थी। वह ट्रेन कल्याणपुर में ही रुकी हुई है। वहीं ब्रह्मपुत्र मेल, डाउन विक्रमशिला एक्सप्रेस बांका राजेंद्रनगर क्युल स्टेशन एवं आसपास के स्टेशन में रुकी हुई है एवं कई पैसेंजर ट्रेन भी अन्य स्थानों पर रुकी हुई हैं।

रूट पर परिचालन बंद होने से यात्री हलकान

पटना अपनी बहन को इलाज कराने के लिए ले जा रहे यात्री धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि मैं इंटरसिटी एक्सप्रेस से पटना आईजीएमएस अपनी बहन को ले जा रहा था। अभी अनाउंसमेंट हुआ है कि दोनों रूटों को बंद कर दिया गया है। अब ट्रेन कब आएगी कुछ पता नहीं। तीन घंटे से प्लेटफार्म पर बैठा हूं। बेकापुर के रहने वाले संजय कुमार राजा ने बताया कि मैं पटना जा रहा था। पटना से मुझे मुंबई जाना था। मेरी फ्लाइट शाम 4:00 बजे है, लेकिन ट्रेन नहीं चलने से मैं समय पर नहीं पहुंच पाऊंगा।



Source link

Leave a Comment