Mohammad Amir Exclusive Interview: पाकिस्तान क्रिकेट में एक से एक शानदार तेज गेंदबाज अभी तक देखने को मिले हैं, जिसमें एक नाम बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का भी शामिल है. साल 2017 में जब पाकिस्तान की टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत को मात दी थी, तो उसमें आमिर ने अपनी गेंदबाजी से अहम भूमिका निभाते हुए रोहित, धवन और विराट तीनों के विकेट झटके थे.
हालांकि सिर्फ 26 साल की उम्र में टेस्ट क्रिकेट और उसके बाद 28 साल की उम्र में मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान करके सभी को हैरानी में जरूर डाल दिया. इन्हीं सभी मुद्दों पर abp के साथ मोहम्मद आमिर ने खास बात की है.
क्या आईपीएल में खेलेंगे?
मोहम्मद आमिर ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेलने को लेकर इस दौरान पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मुझे अगले साल ब्रिटिश नागरिकता मिलेगी और जब पासपोर्ट हाथ में आ जाएगा और भविष्य की योजना क्या है उसके बारे में किसी को कुछ भी पता नहीं होता है. मुझे लगता है सही समय आने का सभी को इंतजार करना चाहिए.
बाबर आजम के साथ कैसा है रिश्ता?
पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के दौरान बाबर आजम और मोहम्मद आमिर के बीच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. इस खास बातचीत में जब आमिर ने बाबर आजम से अपने रिश्ते को लेकर बात करते हुए जवाब देते हुए कहा कि एक खिलाड़ी के तौर पर हम सभी के बीच में काफी अच्छा रिश्ता है, हालांकि सबके साथ आपके बहुत अच्छे रिश्ते भी नहीं हो सकते लेकिन सभी एक-दूसरे का सम्मान जरूर करते हैं.
वहीं मोहम्मद आमिर ने अपने अचानक संन्यास के फैसले को लेकर पूछे गए सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि जिस कारण की वजह से मैने क्रिकेट छोड़ी थी आज सभी लोग उसी को लेकर बात करते हैं. तेज गेंदबाजों के यदि वर्कलोड को मैनेज नहीं किया जाएगा तो उनके लिए तीनों ही फॉर्मेट खेलना मुश्किल होगा. मैं लगातार इसी पर बात करता और फिर जब साल 2019 वर्ल्ड कप में मैने कोच मिकी आर्थर और कप्तान सरफराज से बात की क्योंकि मेरे शरीर पर इसका असर दिखने लगा था और जिसका असर मेरे प्रदर्शन पर दिख रहा था. इसके बाद मुझे अपने करियर को ध्यान में रखते हुए ऐसा फैसला लेना पड़ा.
यह भी पढ़ें…
IND vs AUS: मुंबई वनडे से पहले कॉफी डेट पर निकले विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, तस्वीरें वायरल