Babar Azam Picks BBL Over IPL: वर्ल्ड क्रिकेट में कौन सी बेस्ट टी20 लीग है इसको लेकर अक्सर बहस देखने को मिल जाती है. अब पाकिस्तानी टीम के मौजूदा कप्तान बाबर आजम जो इस समय खेली जा रही पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी टीम की कप्तानी कर रहे हैं, उन्होंने अपनी दूसरी पसंदीदा लीग के तौर ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) को चुना.
सोशल मीडिया पर क्रिकेट पाकिस्तान की तरफ से शेयर की गई एक वीडियो क्लिप में बाबर आजम को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और BBL में से किसी एक लीग को अपनी दूसरी पसंदीदा टी20 लीग के तौर पर चुनने का विकल्प दिया गया था और बाबर ने बीबीएल को चुना.
According to Babar Azam 👑
Big Bash League > IPL#PSL pic.twitter.com/RRpbH57wuE
— Cricket Pakistan (@cricketpakcompk) March 15, 2023
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने बिग बैश लीग को चुनने के पीछे का कारण भी बताया जिसमें उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह के हालात होते हैं वह यहां से काफी अलग हैं. वहां की पिच काफी तेज होती हैं और इससे हमें काफी कुछ सीखने को भी मिलता है. वहीं आईपीएल एशियाई हालात में खेला जाता है.
अभी तक बिग बैश लीग में नहीं खेले हैं बाबर आजम
बाबर आजम को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अभी तक बिग बैश लीग का एक भी सीजन नहीं खेला है. वहीं पाकिस्तानी के खिलाड़ियों को आईपीएल के पहले ही सीजन में खेलने का मौका मिला. हाल में ही बाबर आजम ने इंग्लैंड में खेले जाने वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट के ड्राफ्ट में अपना नाम रजिस्टर करवाया था, जिसमें उन्होंने खुद को 1 लाख यूरो में शामिल किया.
पाकिस्तान सुपर लीग में पेशावर जाल्मी के कप्तान के तौर पर बाबर आजम का बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है. जिसमें उन्होंने 9 पारियों में 52 के औसत से कुल 452 रन बनाए हैं. पेशावर जाल्मी की टीम को 16 मार्च को इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ लाहौर के स्टेडियम में एलिमिनेटर मुकाबला खेलना है.
यह भी पढ़ें…
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के सामने खड़ी हुई बड़ी परेशानी, स्टार ओपनर का खेलना तय नहीं