brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Adenovirus | बंगाल में एडेनोवायरस से मचा हाहाकार! 4 और बच्चों ने तोड़ा दम, महज ढाई महीने में ही ले चुका है 147 लोगों की जान, जानें इसके लक्षण


Representative Image

Representative Image

पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एडेनोवायरस का खतरा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। वायरस को फैलता देख लोगों में इसका खौफ भी बढ़ रहा है। यह वायरस सबसे ज्यादा खतरनाक बच्चों के लिए साबित हो रहा है। जिसकी वजह से बच्चों की जान भी जा रही है। जनवरी की शुरुआत से आज तक इससे 147 मौतें हो चुकी हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं की आखिर ये वायरस (Virus) लोगों में कैसे फैलता है और इसके लक्षण क्या-क्या हैं। ताकि आप इस वायरस की पहचान कर सकें। 

बच्चों को सबसे ज्यादा खतरा 

आपको बता दें कि एडेनोवायरस (Adenovirus) का खतरा ज्यादातर बच्चों में देखने को मिला है। दो साल और उससे कम उम्र के बच्चे इस वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है। पिछले हफ्ते, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडियाकर्मियों को बताया कि एडेनोवायरस से संबंधित कुल मौतें 19 थीं। जिसके बाद मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एडेनोवायरस की वजह से रविवार रात से सोमवार दोपहर तक चार और बच्चों की मौत हुई है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है 

यह भी पढ़ें

एडेनोवायरस के लक्षण 

  • सर्दी
  • बुखार
  • गले में खराश
  • सांस लेने में समस्या
  • तीव्र ब्रोंकाइटिस
  • निमोनिया

कैसे फैलता है ये वायरस 

बता दें कि यह वायरस त्वचा (Skin Contact) के संपर्क से, हवा से खांसने और छींकने से और संक्रमित व्यक्ति के मल के माध्यम से फैल सकता है। लोगों के बीच इस वायरस को लेकर इसलिए भी ज्यादा डर बना हुआ है। क्योंकि अब तक, वायरस के इलाज के लिए कोई स्वीकृत दवा या कोई विशिष्ट उपचार नहीं है।





Source link

Leave a Comment