मुंबई: बॉक्स ऑफिस में ‘द केरल स्टोरी’ का जलवा जारी है। पिछले शुक्रवार को ही 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई इस फिल्म ने वीकेंड में जबरदस्त कमाई करते हुए 150 करोड़ के पायदान पर दस्तक दे दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म अब तक 136.74 करोड़ की कमाई कर चुकी है। इस तरह ये फिल्म इस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के 10वें दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं। इसके मुताबिक दूसरे संडे यानी 10वें दिन ‘द केरला स्टोरी’ की कमाई में उछाल आया और इसने 23.75 करोड़ रुपयों का कलेक्शन किया। इसी के साथ ‘द केरल स्टोरी’ की कुल कमाई अब 136.74 करोड़ रुपये हो गई है।
यह भी पढ़ें
सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित ‘द केरल स्टोरी’ 3 गैर-मुस्लिम महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका ब्रेन वॉश कर उन्हें आतंकवादी संगठन आईएसआईएस में शामिल कर सीरिया भेजने की साजिश की गई। फिल्म में अदा शर्मा के अलावा योगिता बिहानी, सिद्धि इदनानी और सोनिया बलानी ने अहम रोल प्ले किया है।