brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Ultrasonic Dog Repeller Video | अब कुत्तों से नहीं होगी हानी! निजात हुआ अल्ट्रासोनिक डॉग रिपेलर, जानें कैसे करता है काम- वीडियो


(Image-Twitter-@pareekhjain)

(Image-Twitter-@pareekhjain)

नई दिल्ली: देश में करीब करोड़ों की तादाद में कुत्ते  है, ऐसे में आवारा कुत्तों द्वारा हमला करने के कई मामले सामने आए है। अक्सर राह चलते मोटरसाईकिल सवार पर ट्रीट डॉग्स हमला करते है, जिसके चलते गाडी का बैलेंस बिगड़कर कई लोग गिर जाते है तो कई लोग कुत्ते के हमले के शिकार भी हो जाते है। ऐसे में इस समस्या का समाधान आखिरकार मिल गया है। 

निजात हुआ अल्ट्रासोनिक डॉग रिपेलर

जी हां दरअसल आवारा कुत्तों के हमले से बचने के लिए अल्ट्रासोनिक डॉग रिपेलर का निर्माण हुआ है। जिसका एक वीडियो ट्विटर पर सामने आया है। बता दें कि कुत्तों के हमले से बचने के लिए यह बहुत कारगर है। ऐसे में अब आइए जानते है अल्ट्रासोनिक डॉग रिपेलर कैसे काम करता है। 

 

अल्ट्रासोनिक डॉग रिपेलर कैसे करता है काम? 

आइए अब हम आपको बता हैं कि अल्ट्रासोनिक डॉग रिपेलर कैसे काम करता है। कुत्ते की छाल निवारक के रूप में और कुत्तों के भौंकने को रोकने के लिए अल्ट्रासोनिक डॉर्क छाल नियंत्रक उपकरण अत्यधिक प्रभावी होते हैं। यह राह चलते साइकिल चालकों और डिलीवरी बॉय पर हमला करने करने से रोकता है। अल्ट्रासोनिक डॉग रिपेलर कार्यान्वित होने से एक आवाज होती है जिसकी वजह से कुत्ते आगे आकर हमला न करते हुए पीछे हट जाते है। 





Source link

Leave a Comment