brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Dwarka Expressway | नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, अगेल तीन-चार माह में पूरा हो जाएगा द्वारका एक्सप्रेसवे का काम


Nitin Gadkari's big announcement, the work of Dwarka Expressway will be completed in the next three-four months

नयी दिल्ली: केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने बृहस्पतिवार को कहा कि द्वारका एक्सप्रेस (Dwarka Expressway) का काम अगले तीन से चार महीनों में पूरा हो जाएगा। देश के इस पहले ‘एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे’ से दिल्ली-गुरुग्राम के बीच यातायात दबाव कम होगा। गडकरी ने कहा कि एक्सप्रेसवे का काम चार ‘पैकेज’ में पूरा होगा।

यह भी पढ़ें

द्वारका एक्सप्रेसवे (Dwarka Expressway) पर टोल संग्रह का काम पूरी तरह से स्वचालित होगा और पूरी परियोजना दक्ष परिवहन प्रणाली (आईटीएस) से युक्त होगी। द्वारका एक्सप्रेस की कुल लंबाई 29 किलोमीटर है। इसमें 18.9 किलोमीटर हरियाणा में जबकि शेष 10.1 किलोमीटर दिल्ली में है। एक्सप्रेसवे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-8 के पास दिल्‍ली के महिपालपुर में शिव मूर्ति के पास से शुरू होगा।

फिर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ पर गुरुग्राम खेड़की-दौला गांव के पास बने टोल प्लाजा के पास खत्म होगा। यह द्वारका की तरफ से द्वारका एक्सप्रेसवे के जरिये इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिये संपर्क सुविधा प्रदान करेगा। (एजेंसी)





Source link

Leave a Comment