brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

NIA Raid | आतंकवाद, तस्करी और गैंगस्टर पर NIA का शिकंजा, छह राज्यों के 100 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी


NIA raid

फाइल फोटो – ANI

नई दिल्ली: देश में आतंकवाद, नशीले पदार्थ तस्करों और गैंगस्टर गठजोड़ मामलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार छापेमारी कर रही है। पूरे देश में गैंगस्टर-आतंकी गठजोड़ की कमर तोड़ने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दे रही है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी गैंगस्टर-आतंकवादी गठजोड़ पर एक बड़ी कार्रवाई में 6 राज्यों के 100 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

जानकारी के अनुसार जाँच एजेंसी की टीम द्वारा उत्तर प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में छापेमारी चल रही है। इन राज्यों में 100 से अधिक स्थानों पर छापेमारी कर रही है। पंजाब में मोगा के अलावा निहाल सिंह वाला तलवंडी भंगेरिया में भी एनआईए की टीम पहुंची है।

बताया जा रहा है कि NIA ने ये छापेमारी लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, नीरज बवाना समेत दर्जन भर गैंगस्टर्स के करीबियों पर की गई है। ये छापेमारी गैंगस्टर-खालिस्तानी टेरर नेटवर्क (Gangster-Khalistani Terror Network) से जुड़े लोगों पर की गई है। ये छापेमारी आतंक-ड्रग्स के तस्करों-गैंगस्टरों से सांठगांठ के मामले में की गई है। 





Source link

Leave a Comment