brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Muzaffarpur:चाचा की शादी में भतीजे की मौत, घर से सौ मीटर की दूरी पर गड्ढे में मिला शव, परिजन बेहाल – Nephew Dies During Uncle’s Wedding In Muzaffarpur, Dead Body Found In Pit 100 Meters Away From Home


हरे कपड़ों में मृतक बच्चा काशी

हरे कपड़ों में मृतक बच्चा काशी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार के मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के सहबाजपुर में मंगलवार को चाचा की शादी में मासूम भतीजे की मौत हो गई। बच्चे का शव घर से करीब सौ मीटर की दूरी पर पानी भरे गड्ढे में मिला। घटना के बाद परिजन बेहाल हैं। मृतक की पहचान सहबाजपुर निवासी गुड्डू साह के दो साल के बेटे काशी बाबू के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक, काशी खेलते-खेलते पानी भरे गड्ढे में चला गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने अहियापुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की। फिर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।

मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्चे के चाचा रवि साह की शादी का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान बच्चा खेलते-खेलते बाहर चला गया। काफी देर तक जब वह नहीं लौटा तो उसकी तलाश की गई। उसकी मौसी सुलेखा देवी घर से बाहर उसे ढूंढते हुए पानी भरे गड्ढे के पास पहुंची, जहां उन्हें बच्चे का शव दिखा। इसके बाद उसे बाहर निकाला गया। बेटे का शव देखकर मां माला देवी बार-बार बेहोश हो रही थी। उसे घर के अन्य सदस्यों ने किसी तरह संभाला।

परिजनों ने बताया कि बच्चे के पिता गुड्डू साह मेडिकल के पास फल बेचने का काम करते हैं। उनके तीन बच्चों में दो बेटे और एक बेटी थी। बेटी की उम्र सात साल और बेटे की पांत साल है। जबकि, काशी की उम्र महज दो साल थी। मामले में पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है।



Source link

Leave a Comment