brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Nathan Lyon Breaks Derek Underwood Most Test Wickets Records In India By Overseas Bowlers Top Five List


Nathan Lyon: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच अहमदाबाद में खेले जा रहे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लायन (Nathan Lyon) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वह भारत में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाज डेरेक अंडरवूड को पछाड़ा. डेरेक ने भारत में 54 टेस्ट विकेट लिए थे.

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे टेस्ट मैच में नाथन लायन ने सबसे पहले शुभमन गिल को एलबीडब्ल्यू कर डेरेक के भारत में 54 विकटों के रिकॉर्ड की बराबरी की. इसके बाद मैच के चौथे दिन केएस भरत का विकेट लेते हुए उन्होंने डेरेक को इस लिस्ट में पीछे छोड़ दिया. लायन ने यहां आर अश्विन को भी पवेलियन भेजा. 

भारत में ऐसा है नाथन लायन का रिकॉर्ड
नाथन लायन के नाम अब भारत में 11 टेस्ट मैचों की 19 पारियों में 56 विकेट हो गए हैं. उन्होंने 27.35 की औसत से ये विकेट चटकाए हैं. उन्होंने इस दौरान पांच टेस्ट मैचों में पांच या पांच से ज्यादा विकेट लिए हैं. वहीं एक बार उन्होंने 10 से भी ज्यादा विकेट भी चटकाए हैं. भारत में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी इंदौर में हुए पिछले टेस्ट मैच में देखने को मिली थी, जहां उन्होंने 99 रन देकर 11 विकेट चटकाए थे.

भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अन्य चार गेंदबाज
नाथन लायन के बाद इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर डेरेक अंडरवूड भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाज हैं. डेरेक ने 1972 से 1982 के बीच भारतीय मैदानों पर 16 मैचों में 54 विकेट चटकाए थे. पिछले 40 साल से यह रिकॉर्ड इन्हीं के नाम दर्ज था.

डेरेक के बाद तीसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर रिची बेनॉड (52 विकेट), चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज कॉर्टनी वाल्श (43 विकेट) और पांचवे क्रम पर श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन (40 विकेट) मौजूद हैं.

यह भी पढ़ें…

In Pics: टेस्ट क्रिकेट में इन 7 बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ बनाए हैं 2000+ रन, टॉप पर हैं रिकी पोंटिंग



Source link

Leave a Comment