बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होगी. भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी, जबकि टॉम लेथम न्यूजीलैंड टीम की कमान संभालेंगे. वहीं, इस मैच में विराट कोहली की नजर एक बड़े रिकार्ड पर होगी. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हजार रनों के आंकड़े से महज 119 रन दूर है. विराट कोहली इस वक्त जिस प्रचंड फॉर्म से गुजर रहे हैं, ऐसा माना जा रहा है कि वह पहले वनडे मैच में इस आंकड़े को पार कर सकते हैं.