स्टार भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल (KL Rahul) और बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा आथिया शेट्टी (Athiya Shetty) कल यानी 23 जनवरी को सात फेरे लेंगे. यह कपल खंडाला में स्थित सुनील शेट्टी के बंगले में एक दूसरे का हाथ थामेगा. वहीं, घर की तस्वीरें अब सामने आ गई हैं. घर को सुंदर लाइटों से सजाया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, शादी के दौरान सभी मेहमानों के सेलफोन जब्त कर लिए जाएंगे. शादी में सिर्फ कपल के फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे. इसके अलावा कोई भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी और क्रिकेटर शादी का हिस्सा नहीं होगा.