brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Mumbai Indians & Delhi Capitals Qualify While Three Teams Race For Final Spot WPL 2023 Playoffs Race Here Know Latest News


WPL Points Table: वीमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन खेला जा रहा है. फिलहाल, हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. जबकि तीसरे स्थान के लिए यूपी वारियर्ज, गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए दिलचस्प जंग है. दरअसल, वीमेंस प्रीमियर लीग प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो तीसरे स्थान के लिए यूपी वारियर्ज, गुजरात जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीनों टीमें दावेदार हैं. मुंबई इंडियंस की प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है. जबकि शनिवार को आरसीबी के खिलाफ गुजरात जाएंट्स की हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने भी प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर लिया.

क्या है वीमेंस प्रीमियर लीग का फॉर्मेट?

वीमेंस प्रीमियर लीग में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 2-2 बार खेलेंगी. यानि, सारी टीमें कुल 8 मैच खेलेंगी. प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए सीधे क्वॉलीफाई कर जाएंगी. जबकि प्वॉइंट्स टेबल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच एलिमिनेटर खेला जाएगा. एलिमिनेटर की विनर टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका खिताबी मुकाबला प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम से होगा. वीमेंस प्रीमियर लीग का फाइनल मैच 26 मार्च को मुंबई में खेला जाएगा.

फिलहाल प्वॉइंट टेबल में कौन कहां?

प्लेऑफ का पहला मैच एलिमिनेटर होगा. यह मैच दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. वहीं, प्वॉइंट्ट टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल के लिए सीधी क्वॉलीफाई कर जाएगी. जबकि चौथे और पांचवें नंबर पर रहने वाली टीम एलिमिनेट हो जाएगी, यानि टूर्नामेंट से बाहर हो जाएंगी. फिलहाल, प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो मुंबई इंडियंस के अलावा दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है. जबकि यूपी वारियर्ज की टीम 6 प्वॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है और प्लेऑफ में पहुंचने की मजबूत दावेदार है. हालांकि, आरसीबी और गुजरात जाएंट्स के 4-4 प्वॉइंट्स हैं, लेकिन प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है.

ये भी पढ़ें-

IND vs AUS: फिर खाता नहीं खोल पाए सूर्यकुमार यादव, पिछली 10 में से सात पारियों में दहाई तक नहीं पहुंचे



Source link

Leave a Comment