brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

MS Dhoni Virat Kohli Sachin Tendulkar Price In First Edition Of IPL And Know Interesting Facts


IPL 2008 Facts & Tales: आईपीएल का पहला संस्करण साल 2008 में खेला गया था. इस सीजन शेन वॉर्न की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन क्या आप जानते हैं कि धोनी-कोहली और सचिन से लेकर मैक्ग्रा-पोंटिंग जैसे खिलाड़ियों को पहले सीजन के लिए कितना पैसा मिला था? चलिए आज हम आपको बताएंगे कि आईपीएल के पहले सीजन में धोनी-कोहली और सचिन से लेकर मैक्ग्रा-पोंटिंग जैसे बड़े खिलाड़ियों को कितनी रकम मिली थी.

महेन्द्र सिंह धोनी पर हुई थी पैसों की बारिश

आईपीएल ऑक्शन 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी को खरीदा था. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेन्द्र सिंह धोनी पर 9.5 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. उसके बाद से वह लगातार चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल रहे हैं. हालांकि, आईपीएल 2016 और 2017 में माही चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा नहीं थे. दरअसल, दोनों साल चेन्नई सुपर किंग्स की टीम नहीं थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आरसीबी ने महज 20 लाख रुपए खर्च कर विराट कोहली को अपने साथ जोड़ा था. जी हां… आईपीएल 2008 ऑक्शन में विराट कोहली को महज 20 लाख रुपए मिले थे.

मुंबई इंडियंस ने सचिन तेंदुलकर को कितने में खरीदा था?

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन 2008 में सचिन तेंदुलकर पर तकरीबन 8 करोड़ रुपए खर्च किए थे. हालांकि, आईपीएल के पहले सीजन में सचिन तेंदुलकर ऑइकन प्लेयर थे. वहीं, आईपीएल के पहले सीजन में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा को 1 करोड़ 71 लाख रुपए मिले थे. उस सीजन ग्लेन मैक्ग्रा दिल्ली कैपिटल्स (दिल्ली डेयरडेविल्स) का हिस्सा थे, जबकि पूर्व कंगारू कप्तान रिकी पोंटिंग को 1 करोड़ 60 लाख रूपए मिले थे. आईपीएल के पहले सीजन में रिकी पोंटिंग कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. हालांकि, इसके बाद वह मुंबई इंडियंस के लिए भी खेले.

ये भी पढ़ें-

GT vs SRH: हेड-टू-हेड, प्लेइंग-11, पिच रिपोर्ट, मैच प्रिडिक्शन और लाइव स्ट्रीमिंग, जानें गुजरात-हैदराबाद मैच की सारी डिटेल्स

IPL 2023: रिंकू सिंह से लेकर शिवम दूबे तक, इस सीज़न भारतीय बल्लेबाज़ों ने लगाए खूब छक्के, देखें टॉप-10 लिस्ट



Source link

Leave a Comment