brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

MS Dhoni CSK Incredible Albie Morkel Father Never Visited India CSK Decided To Pay Him In A Business Class


MS Dhoni Chennai Super Kings: एमएस धोनी और चेन्नई सुपर किंग्स एक दूसरे का पर्याय माने जाते हैं. एक के बिना दूसरे की कल्पना करना मुश्किल है. सीएसके आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम है. महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स को चार बार चैंपियन बनाया है. दुनिया के कई धुआंधार खिलाड़ी अब तक इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं. सीएसके के लिए खेलने वाले इन खिलाड़ियों में साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल भी शामिल हैं. जिन दिनों एल्बी आईपीएल में सीएसके लिए खेल रहे थे तब तक उनके पिता ने भारत नहीं देखा था. चेन्नई सुपर किंग्स ने एल्बी के पिता को बिजनेस क्लास का टिकट देकर भारत बुलाया था. इसका खुलासा स्कॉट स्टायरिस ने किया है. 

सीएसके ने दिया बिजनेस क्लास का टिकट

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने एल्बी मॉर्कल के पिता से जुड़ा हुआ एक दिलचस्प किस्सा साझा किया है. जियो सिनेमा से बात करते हुए स्कॉट स्टायरिस ने कहा, ‘यह 2011-12 का सीजन था. एल्बी मोर्कल के पिता ने भारत नहीं देखा था. चेन्नई सुपर किंग्स ने उनके पिता के लिए बिजनेस क्लास का टिकट बुक कराया था. जिसके चलते एल्बी के पिता अपने बेटे को सीएसके के लिए खेलते हुए देख सकें.’ 

105 मीटर का लगाया था छक्का

एल्बी मोर्कल चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कई सीजन खेले. साल 2010 में जब चेन्नई सुपर किंग्स ने खिताब जीता था तो उस वक्त एल्बी सीएसके की टीम का हिस्सा थे. तब उन्होंने अपनी बैटिंग और बॉलिंग से खूब कमाल किया था. इसी साल उन्होंने मुरली विजय के साथ तीसरे विकेट के लिए राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध रिकॉर्ड साझेदारी की थी. 2012 आईपीएल में एल्बी मोर्कल टूर्नामेंट के सुपर सिक्स विनर रहे. उस साल उन्होंने 105 मीटर का आईपीएल का सबसे लंबा छक्का लगाया था. इसी साल मोर्कल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विराट कोहली के एक ओवर में 28 रन बनाए थे. 

यह भी पढ़ें:

Photos: मैच के दौरान जेनिफर से मिले थे पॉन्टिंग, लंबे समय तक किया डेट, ऐसी है दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच की लव स्टोरी

 



Source link

Leave a Comment