जलकर राख हुई मोटरसाइकिल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार के सुपौल के सदर थाना क्षेत्र के विद्यापुरी वार्ड 2 में सोमवार दोपहर धूप में खड़ी मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई। इस दौरान शिक्षक अमित कुमार ने कूद कर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि घंटो से खड़ी गाड़ी को स्टार्ट करते ही आग लग गई। फिर गाड़ी धू-धू कर जलकर खाक हो गई।
शिक्षक अमित कुमार ने बताया कि स्कूल से घर आए थे। चिलचिलाती धूप रहने के कारण मोटरसाइकिल घर के बाहर ही खड़ी कर घर के अंदर आराम करने चले गए। घंटों बाद जब फिर बाजार जाने के लिए गाड़ी स्टार्ट करने गए तो अचानक उसमें आग लग गई। जब तक कुछ समझ पाते, तब तक आग ने पूरी गाड़ी को अपनी जद में ले लिया। आग लगते ही गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई। उन्होंने बताया कि शोर मचाने पर आसपास के लोग भी पहुंचे। लेकिन किसी ने आग बुझाने की हिम्मत नहीं की कुछ ही देर में मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई। आग कैसे लगी इस बात का खुलासा जांच के बाद ही पता चल पाएगा।
लेकिन मौके मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज धूप में गाड़ी खड़ी रहने के कारण हो सकता है कि वह गर्म हो गई हो। इसलिए स्टार्ट होते ही आग लग गई। खड़ी मोटरसाइकिल में आग लगने की घटना शहर में कौतूहल का विषय बनी हुई है।