brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Muzaffarpur:चार बच्चों की मां पर गहने लेकर प्रेमी संग चले जाने का शक, पति बोला- बिना बात के करती थी झगड़ा – Mother Of Four Children Is Suspected Of Eloping With Her Lover After Taking Jewelry In Muzaffarpur


पति-पत्नी के बीच होता रहता था झगड़ा

पति-पत्नी के बीच होता रहता था झगड़ा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

बिहार में मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र के एक गांव से चार बच्चों की मां के प्रेमी साथ चले जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि जाने से पहले वह घर में रखी कुछ नकदी और गहने भी ले गई। उसके जाने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पीड़ित पति ने मामले की शिकायत औराई थाने में की है।

औराई थाना अध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। वहीं, परिजन महिला पर प्रेमी संग भाग जाने की बात बोल रहे हैं। पीड़ित पति का कहना है कि 13 मार्च की शाम 30 साल की पत्नी अचानक से लापता हो गई। उसकी खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। बच्चों से बात की तो पता चला कि इलाके के ही एक युवक से मोबाइल पर बात किया करती थी। पीड़ित ने शक जताया कि वह उसी के साथ चली गई।

पीड़ित पति ने बताया कि उसकी शादी साल 2011 में हुई थी। शादी के बाद सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। उसके दो पुत्र और दो पुत्री सहित चार बच्चे हैं। परिवारिक बोझ बढ़ने पर वह दिल्ली चला गया। वहां रहकर मजदूरी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करने लगा। उसने बताया कि होली के समय वह वापस घर आया। यहां बिना बात के ही पत्नी झगड़ा करती थी। 13 मार्च की शाम वह घर से लापता हो गई। बच्चों से पता चला कि वह रात को किसी युवक से कॉल पर अक्सर बात करती थी। उसने कहा कि उसे शक है कि पत्नी उसी के साथ कहीं चली गई है।



Source link

Leave a Comment