brbreakingnews.com
Estimated worth
• $ 182,69 •

Most Run Outs Made By Players In IPL Here Know The Compete List And Stats


IPL Facts: आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च से हो रहा है. दरअसल, इस टूर्नामेंट का पहला सीजन साल 2008 में खेला गया था. आईपीएल 2008 का खिताब शेन वार्न की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था. आईपीएल के 16 सीजन में कई बड़े रिकाड्स बने, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस लीग में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन आउट किए हैं. इस फेहरिस्त में चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा टॉप पर हैं. हालांकि, रवीन्द्र जडेजा साल 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने. उससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे.

आईपीएल में इन खिलाड़ियों ने किए हैं सबसे ज्यादा रन आउट

आईपीएल इतिहास में रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा रन आउट किए हैं. रवीन्द्र जडेजा ने 23 खिलाड़ियों को रन आउट किया है. वह इस मामले में टॉप पर हैं. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी दूसरे नंबर पर हैं. महेन्द्र सिंह धोनी ने आईपीएल में 21 खिलाड़ियों को रन आउट किया है. इस फहेरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान और आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा विराट कोहली तीसरे नंबर पर हैं. आईपीएल में विराट कोहली ने 19 खिलाड़ियों को रन आउट किया है.

मनीष पांडे और सुरेश रैना भी फेहरिस्त में

आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन आउट करने वाले खिलाड़ियों में चौथे नंबर पर मनीष पांडे हैं. मनीष पांडे के नाम 16 रन आउट दर्ज है. इसके अलावा सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, एबी डी विलियर्स और डीजे ब्रॉवो का नंबर है. इन खिलाड़ियों ने क्रमशः 16, 15 और 14-14 रन आउट किए हैं. इस तरह सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, एबी डी विलियर्स और डीजे ब्रॉवो क्रमशः पांचवें, छठे, सातवें और आठवें नंबर पर हैं. जबकि रवीन्द्र जडेजा और महेन्द्र सिंह धोनी क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर काबिज हैं.

ये भी पढ़ें-

R Ashwin Test Records: इस मामले में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ने के करीब हैं अश्विन, महज 22 विकेट चटकाने की दरकार

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में कोहली ने 2013 में जड़ा था आखिरी अर्धशतक, पढ़ें कैसे टेस्ट में किया ‘सरेंडर’



Source link

Leave a Comment