तूफान जाने के बाद सामान बटोरते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रविवार की देर रात आई आंधी तूफान और बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत जरुर पहुंचाई लेकिन साथ ही फसल के साथ साथ जानमाल की भी भारी क्षति हुई है। आंधी में घर गिरने से महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक 3 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिनका इलाज मधेपुरा के जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। मृतकों में सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के पटोरी निवासी सुरेन्द्र मुसहर की पत्नी उमदा देवी, मजरहट निवासी कुलदीप मंडल की पत्नी अरहुलिया देवी, जोरगमा निवासी रुद्र नारायण प्रसाद यादव और कुशवाहा निवासी सुधीर यादव के पुत्र विकास कुमार शामिल हैं। जबकि कुमारखंड प्रखंड क्षेत्र के हीरापट्टी निवासी प्रमोद मंडल की तीन वर्षीय पुत्री निशा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई है। निशा का इलाज फिलहाल जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
गर्दन कटने और दीवार गिरने से हुई मौत
परिजनों के अनुसार तेज आंधी आने से टीन (चंदरा) से विकास कुमार का गर्दन कट गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उमदा देवी की मौत घर गिरने से उसमें दबने से हो गई। वहीं जोरगमा वार्ड 7 निवासी रुद्र नारायण प्रसाद यादव, की मौत हो गयी । आंधी की चपेट आने से रुद्र नारायण प्रसाद यादव गंभीर जख्मी हो गए । आननफानन में परिजनों ने उन्हें मुरलीगंज अस्पताल पहुंचाया जहां उनके गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
सावधानी बरतें
बीती देर रात जब तूफान आया तो कई जगहों पर गांव क्षेत्र में चदरा के उठा पटक की तेज आवाज आ रही थी। बाजार में सस्ता होने की वजह से लोग एस्बेस्टस की जगह चदरा का प्रयोग करते हैं। आंधी की आशंका होने के बाद भी लोगों ने सावधानी नहीं बरती। कई लोगों के मकान और ठिकानों के चदरे हवा में उड़ गये। इसी लापरवाही में मधेपुरा में तेज आंधी में चदरा उड़ कर युवक का गला काट दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई।