घटनास्थल पर मौजूद पुलिस और स्थानीय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र से पांच लाख रुपये रंगदारी नहीं देने पर हार्डवेयर दुकान पर गोलीबारी करने का मामला सामने आया है। मामला थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की इलाके का है जहां बदमाशों ने अधिवक्ता के पिता से पांच लाख की रंगदारी मांगी। साथ ही बदमाशों ने रंगदारी न देने पर उन्हें कॉल कर बेटे की हत्या करने की धमकी भी दी। घटना के बाद से उनका पूरा परिवार दहशत में है।
इसके बाद अधिवक्ता ने घटना की जानकारी सदर पुलिस को दी। सूचना मिलने पर सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और दुकानदार और उनके पुत्र से पूरे मामले की जानकारी ली।
थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। शिकायत के आधार पर छानबीन की जा रही है। मौके से एक खोखा मिला है। अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है।
दुकानदार के पुत्र अधिवक्ता संजय कुमार ने बताया कि उनके पिता राजन प्रसाद से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। देर रात दुकान बंद कर वे लोग घर चले गए थे। सुबह अपनी हार्डवेयर की दुकान पर आए तो देखा कि उसपर फायरिंग की गई है। गोली दुकान के शटर को भेदते हुए अंदर घुस गई। वहीं, आज कॉल कर के धमकी दी कि आपके बेटे को भी मार दूंगा। इसके बाद से वे और उनका पूरा परिवार दहशत में है।